बेमेतरा। विकासखंड बेरला के ग्राम खम्हरिया (एम) के विभिन्न समस्यायों को लेकर ग्रामवासियों के साथ जिला कांग्रेस आषीष छाबड़ा ने जिला कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कहा कि ग्राम खम्हरिया (एम) में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत बीते दो वर्ष पूर्व मजदूरो ने कार्य किया था। जिसका भुगतान आज पर्यन्त अप्राप्त है।
जिसके वजह से मजदूरो के सामने परिवार के गुजर-बसर को लेकर काफी परेषानी हो रही है। इसलिये तत्काल मजदूरी राषि के भुगतान की व्यवस्था की जावे।
ज्ञात हो कि बीते दो वर्ष पूर्व खम्हरिया (एम) के ग्रामवासियो के द्वारा मनरेगा के तहत किये श्रमिक कार्य की मजदूरी राशि का भुगतान अभी तक नही हुआ है। दैनिक मजदूरी कर जीवन-यापन कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरो के समक्ष जीविकापार्जन की समस्या उतपन्न हो गई है।
ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को संबंधित ज्ञापन सौपने पष्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष आषीष छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र में यूपीए कांग्रेस सरकार के समय गांव में मजदूरो को अन्यत्र न भटकना पड़े, इसलिये मनरेगा योजना चालू किया गया था।
योजना के तहत प्रत्येक ग्रामवासियो को गाँव मे ही रोजगार मिल जाता था और उन्हे परिवार के जीविकोपार्जन में आवष्यक मदद मिल जाती थी, परन्तु दुर्भाग्यजनक विषय हैं कि बीते 2 वर्ष पूर्व किये मनरेगा मजदूरी का भुगतान गाँव वालों को अब तक नही किया गया है।
साथ ही गाँवो में स्वस्छता भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय निर्माण की राषि भी हितग्राहियो के खाते में नही पहुंच रहा है, जिससे हितग्राहियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्राम खम्हरिया के वृद्ध कृषक लखन कलार ने बताया कि ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्य के मजदूरी की राषि भी विभाग द्वारा अभी तक नही दी गई है।
ज्ञापन सौपने वालो में दिलहरण साहू, गज्जूराम, तुलाराम, शिवदयाल, शिवप्रसाद, भारत, रामेस्वर, जोधन, लखन, रामदयाल, परदेशी, राधे, रामसुहागी, अंगद, रामानंद, भुवन सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।